हरियाणा में बदलेगी सड़कों की सूरत! नूंह से लेकर अलवर तक हाईवे बनेगा फोरलेन, सितंबर से शुरू होगा काम

On: July 27, 2025 1:04 PM
Follow Us:
The condition of roads will change in Haryana

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के निवासियों के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि जिस नूहं से अलवर वाले हाई पर आपको सफर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था उस हाई को सरकार की तरफ से अब फोर लेन किया जाने वाला है। नूंह से अलवर नेशनल हाईवे (NH-248A) को सरकार की तरफ से फोरलेन करने के लिए सभी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से इस हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है और सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बरों के अनुसार ऐसी साल सितम्बर में इसके निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा। इस हाईवे के फोरलेन बनने के बाद लोगों को यात्रा करने में तो आसानी होगी ही साथ में इस हाईवे से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

दो बाईपास के निर्माण का भी है प्लान

केंद्र सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए 440 करोड़ रूपये को मंजूरी दी है और इस राशि में से 130 करोड़ रूपये को दो बाईपास के निर्माण में लगाया जायेगा जिसमे एक मालब और दूसरा भादस गावं में प्रस्तावित हुआ है। इसके अलावा मंजूर की गई राशि में से 310 करोड़ रूपये इस फोरलेन हाईवे के निर्माण कार्य में लगाए जायेंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबित इस हाईवे के पुरे कार्य को दो चरणों में पूरा किया जायेगा जिसमे पहले चरण में हाईवे के निर्माण को और दूसरे चरण में बाईपास का निर्माण किया जायेगा।

दुर्घटनाओं के चलते खूनी हाईवे नाम की कहानी

नूहं से अलवर तक अभी जो ये हाईवे है इस पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत अधिक होने के चलते इस हाईवे को लोगों ने खूनी हाईवे का नाम दिया हुआ है लेकिन अब सरकार के इस प्रोजेक्ट के चलते इस नाम के बदलने का वक्त आ गया है। अधिक दुर्घटनाओं के चलते लोगों में इस हाईवे को लेकर काफी लम्बे समय से नाराजगी भी देखने को मिली है। पिछले 10 सालों का अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो 10 सालों में इस हाईवे पर 2 हजार से अधिक एक्सीडेंट के मामले सामने आये है। इस हाईवे का फोरलेन में निर्माण में होने के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम से ही मुक्ति नहीं मिलेगी बल्कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।

45 किलोमीटर, 9 फ्लाईओवर और 6 अंडरपास बनेंगे

सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से इस हाईवे के निर्माण कार्य को 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस हाईवे की लम्बाई 45 किलोमीटर होने वाली है और इसमें 9 फ्लाईओवर बनेंगे तथा 6 अंडरपास का निर्माण होना है। केंद्र सरकार की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद से नूहं को अलवर के इस हाईवे पर आने वाले गावों के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

मेवात आरटीआई मंच और स्थानीय नेता हाजी मोहम्मद हारून की तरफ से इस प्रोजेक्ट को लेकर बयान भी दिया गया है जिसमे उनकी तरफ से कहा गया है की सरकार का ये एक ऐतिहासिक कदम है और इससे यहाँ के लोगों की किस्मत बदलने वाली है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस प्रोजेक्ट को क्षेत्र के विकास के लिए बहुत अहम् बताया है।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment