केवल 15 साल के लिए 5 लाख का निवेश करने पर मिलेगा 11.5 लाख रुपये – Post Office PPF Scheme

On: August 4, 2025 9:54 AM
Follow Us:
Post Office PPF Scheme

Post Office PPF Scheme – लम्बी अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश करने से आपको दो फायदे सीधे तौर पर मिलते है। एक तो आपका पैसा अधिक होकर आपको मिलता है और दूसरा आपका पैसा सुरक्षित रहता है। अगर आप भी अपने पैसे को एक लम्बी अवधी की बचत योजना में निवेश करना चाहते है और आने वाले समय में मोटा फण्ड लेना चाहते है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम सबसे अच्छी होने वाली है।

इसमें आपको 15 साल के लिए सुरक्षित निवेश करने का मौका ही नहीं मिलता बल्कि अच्छी ब्याज दरों के साथ में आपको गारंटेड रिटर्न लाभ भी मिलता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना में अपने 5 लाख का निवेश करते है तो ये पैसा आपको दोगुने से भी अधिक वापस मिलता है और इस दौरान आपका पैसा सुरक्षित रहे इसकी गारंटी भारत सरकार की होती है। आइये जानते है इस बचत योजना के बारे में डिटेल में और आपको बताते है की कैसे आप इसमें निवेश कर सकते है और कैसे आपको इसमें खाता खुलवाना है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम क्या है?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम बचत करने की एक योजना है जिसको भारत सरकार की और से देश की वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर संचालित की जाती है। इसमें आपको निवेश करने के बाद में 7.1 फीसदी ब्याज का लाभ दिया जाता है और ये ब्याज जो होता है ये हर साल चक्रवृद्धि (कंपाउंड) के आधार पर ग्राहकों को दिया जाता है। पीपीएफ स्कीम की सबसे खास बात ये है की इसमें आपके निवेश की राशि, आपको मिलने वाला ब्याज और रिटर्न का पैसा पूरी तरह से आयकर के दायरे से बाहर होता है इसलिए आपको इस पैसे पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता।

पीपीएफ में 5 लाख के निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस की और से चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में अगर आप अपने 5 लाख रूपए को निवेश करते है तो आपको बता दें की इसमें आपका ये निवेश 15 साल के लिए होने वाला है। इन 15 सालों में आपको डाकघर की और से 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर का लाभ मिलेगा। इसके अलावा आपको एक बार और बता दें की इस स्कीम में एक साल में अधिकतम आप 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकते है इसलिए आपको इसमें सालाना के हिसाब से 1.25 लाख रुपये 4 साल तक जमा करने होंगे।

आपके ये 5 लाख का निवेश आपको 15 साल के बाद में 6.5 लाख रुपये ब्याज देने वाला है और इसके साथ ही इसमें आपको जो कुल रिटर्न मिलेगा वो 11.5 लाख रूपये का होने वाला है। अगर आप इस पीपीएफ स्कीम में हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपका 15 साल की अवधी में कुल निवेश 22.5 लाख रुपये का हो जायेगा और इस निवेश पर आपको 18.18 लाख रुपये ब्याज मिलने वाला है। कुल रिटर्न इसमें आपको 15 साल के बाद में 40.68 लाख रुपये मिलेगा।

पीपीएफ स्कीम के फायदे क्या क्या है?

चलिए रिटर्न के बारे में जानकारी हम ले चुके है तो अब हम इस बचत योजना के लाभों के बारे में भी जानकारी ले लेते है। देखिये इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करेंगे पूरी तरह से सुरक्षित रहता है क्योंकि ये स्कीम सरकार के द्वारा समर्थित है। इसके अलावा इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल जाती है।

पीपीएफ स्कीम में आपको ब्याज और मैच्योरिटी की राशि भी आयकर से दायरे से बाहर मिलती है। दोस्तों इसमें आप अपने रिटायरमेंट की पलानिंग कर सकते है और अपने पैसे को 15 साल की लम्बी अवधी के लिए आसानी से सुरक्षित कर सकते है। आप अपने निवेश की राशि पर स्कीम में खाता खुलवाने के 3 साल के बाद में 25 फीसदी तक लोन का लाभ भी ले सकते है जो की आपको केवल 1 फीसदी ब्याज दर पर मिलने वाला है।

कौन खोल सकता है PPF खाता?

पीपीएफ खाता खुलवाना बहुत ही आसान है और आप डाकघर में जाकर के अपना पीपीएफ खाता खुलवा सकते है। इसके लिए आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है और साथ में आपकी आयु कम से कम 18 साल की होनी जरुरी है। इसके अलावा आपको ये बात भी ध्यान रकनि है की एक व्यक्ति केवल एक पीपीएफ खाता खुलवा सकता है। आप डाकघर के अलावा किसी भी बैंक में जाकर के भी अपना पीपीएफ स्कीम खाता खुलवा सकते है।

पीपीएफ स्कीम में निवेश कैसे करें?

डाकघर में अपना PPF Account खुलवाना काफी आसान है और आप केवल डाकघर में अपना eKYC Document के साथ में जाकर के आसानी से अपना खाता खुलवा सकते है। eKYC Document में आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्थाई निवास का प्रमाण पत्र लेकर जा सकते है। आप इस योजना में शुरुआत में केवल 500 रूपये भी जमा करके खाता खुलवा सकते है। इसके अलावा आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको एक साल में कम से कम 500 रूपये का निवेश जरूर करना है नहीं तो आपका खाता निष्क्रिय कर दिया जायेगा।

जोखिम फ्री अगर आपको निवेश करना है तो आप आसानी के साथ में इसमें निवेश कर सकते है और इसके लिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपके पैसे को शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड जैसे जोखिम वाले निवेश से बचाकर आप इस योजना में सुरक्षित निवेश कर सकते है। इसमें आपको अधिक ब्याज दर के साथ में समय पर पूरा पैसा रिटर्न दिया जाने वाला है। उम्मीद है दोस्तों आपको पीपीएफ स्कीम में निवेश से पहले काफी जानकारी मिल गई है।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment