CM नायब सिंह सैनी की बैठक में 1763 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी, आमजन को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

On: August 12, 2025 12:53 PM
Follow Us:
nayab singh saini

चंडीगढ़ : हरियाणा राज्य सरकार की तरह से राज्य में विभिन्न विभागीय कार्यो के लिए हाल ही में हुई HPPC और HPWPC की बैठक में 1763 करोड़ से अधिक बजट को पास कर दिया है। इस बजट का उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए होने वाला है । इसमें नई बस एवं मिनी बसों की खरीद के साथ बिजली विभाग में जरुरी सामान जैसे की ट्रांसफॉर्मर, केवल एवं पोल जैसे कार्यो के लिए होगा, इसके साथ साथ राज्य में इस बजट में सरकारी स्कूलो में बच्चो को निशुल्क सेनेटरी पेड एवं इंटरनेट क्षेत्र में क्लाउड सर्वर को लेकर भी करोड़ो रु को मंजूरी दी गई है।

इन कार्यो के लिए 1763 करोड़ से अधिक राशि को मंजूरी

राज्य में सुचना एवं तकनिकी क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए हाल ही में हुई मीटिंग के दौरान 3 करोड़ 20 लाख रु का बजट क्लाउड सर्वर तकनिकी को नए सिरे से व्यस्थित एवं नवीनीकरण के लिए मंजूर किये गए है। जिससे ऑनलाइन कार्यो में तेजी आएगी। सुचना एवं ऑनलाइन इंटरनेट कन्नेक्टिविटी सुविधाओं में तेजी होगी।

इसके साथ साथ राज्य में बिजली विभाग को भी जरुरी कार्यो जैसे की नए ट्रांसफार्मर की खरीद, नए पोल एवं केवल और अन्य जरुरी सामान के लिए 234 करोड़ से अधिक के बजट को मंजूरी दी गई है। वही पर राज्य में 29 नई बसों एवं 6 मिनी बसों की खरीद के लिए 12 करोड़ को मंजूरी मिली है। ये बस राज्य में प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने एवं कार्यो में तेजी लाने के लिए उपयोग में आएंगी।

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क सेनेटरी पैड देने के लिए भी बजट जारी किया गया है। शिक्षा विभाग एवं सरकार की तरफ से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किये जा रहे है। खासतौर पर बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर भी कड़े कदम उठाये जा रहे है। निशुल्क सेनेटरी पेड की सुविधा भी दी जा रही है। ।

राज्य में विकास को मिलेगी गति

HPPC (उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति) और HPWPC (हाई पॉवर वर्क्स परचेज कमेटी) की बैठक में कई अधिकारी गण एवं कैबिनेट मंत्री शामिल रहे थे। इस मीटिंग में बहुत से विकास कार्यो के लिए बजट को मंजूरी दी गई है। और इससे हरियाणा राज्य के विकास में तेजी आएगी। कानून व्यवस्था से लेकर विद्युत विभाग एवं अन्य कार्यो में विकास कार्य तेजी के साथ पूर्ण होंगे। वही पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस बैठक के जरिये प्रदेश में विकास कार्यो में तेज गति से पूर्ण करने की बात कही है।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment