Jio Recharge Plan: रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए के बहुत ही सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है जो सभी यूजर्स को बार बार रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा देने वाला है। यह प्लान पुरे 336 दिन की वैधता के साथ में आता है और आपको रोजाना केवल ₹2 के करीब खर्चा होता है।
जिओ का ये नया रिचार्ज प्लान सिर्फ 895 रूपये में पेश किया गया है और आपको इसमें कुल 4GB डेटा मिलता है जो हर 28 दिन में 2GB के हिसाब से आपको दिया जाता है। आपको इस प्लान के साथ में पुरे 28 दिन में 50 Free SMS मिलते है और साथ में अनलिमिटेड कालिंग भी मिल जाती है।
इस प्लान की सबसे खास बात ये है की इसमें आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस मिल रहा है और इस वजह से ये उन सभी यूजर्स के लिए खास हो जाता है जो कम डेटा के साथ में अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा चाहते है।

जिओ के इस प्लान को मात देने के लिए इधर एयरटेल और वीआई की तरफ से भी अपने कुछ सस्ते प्लान मार्किट में पेश किये गये है जिनकी कीमत केवल 200 रूपए से भी कम रखी गई है। इनमे भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और कुछ ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा जिओ के पास में कई ऐसे प्लान भी मौजूद है जिनमे आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है।
अगर आप एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे है जो आपको बार बार रिचार्ज करने की मुसीबत से छुटकारा दिला सके तो जिओ के ये रिचार्ज प्लान बहुत खास होने वाला है। ये 895 वाला रिचार्ज प्लान आपके बजट में भी रहेगा और साथ ही आपको लम्बे समय की वैधता भी मिलती है।