हरियाणा में ग्रुप-डी पदों पर निर्णय की उम्मीद, चेयरमैन हिम्मत सिंह से युवाओं की मुलाकात

On: August 12, 2025 7:34 PM
Follow Us:
HSSC Group d

हरियाणा : राज्य में युवाओ के लिए नौकरी के भरपूर अवसर अभी के समय में दिए जा रहे है। CET के एग्जाम अभी हुए है। और आने वाले समय में भी काफी भर्तिया आने वाली है। वही पर पिछली कुछ भर्तियों के मामले लंबित है। जिसको लेकर भी समय समय पर युवाओ और सरकार के बीच बातचीत होती रहती है। हाल ही में HSSC के चैयरमेन हिम्मत सिंह के साथ युवाओ के प्रतिनिधि मंडल ने बातचीत की है।

और इस बातचीत के दौरान युवा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रुप डी की भर्ती को लेकर मांग की है। जिसमे साल 2023 में जो ग्रुप डी के लिए भर्ती प्रक्रिया हुई थी उसमे जो पद अभी भी लंबित है उनकी सूचि जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गई है। साल 2023 में हुई इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान काफी ऐसे पद शामिल है जिनकी सूचि अब तक जारी नहीं हुई है। युवाओ का कहना है की वो काफी लम्बे समय से इसका इंतजार कर रहे है। ऐसे में सरकार को युवाओ को स्थिति के बारे में स्पष्ट तरीके से जानकारी देनी चाहिए।

HSSC के चैयरमेन हिम्मत सिंह से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वाशन दिया है की जल्द से जल्द इस मामले को सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे। साल 2023 के ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में सरकार की तरफ से अडिशनल लिस्ट भी जारी हो चुकी है और जल्द ही इसके अन्य बचे हुए पदों की लिस्ट जारी हो सकती है। इस मुलाकात के बाद युवाओ को उम्मीद है की सरकार जल्द से जल्द इसके सम्बन्ध में ठोस निर्णय लेगी। हाल ही के दिनों में आयोग ने 6648 उम्मीदवारों की सूचि जारी की थी। युवाओ ने मांग की है की बाकी बचे हुए पदों के लिए भी लिस्ट जारी की जाये। जल्द से जल्द आयोग इस पर सज्ञान ले।

प्रदेश में युवाओ की मांग और चयन प्रक्रिया को तेज एवं पारदर्शी बनाने को लेकर तेजी के कार्य जारी है। और जल्द ही इसके सम्बन्ध में नया अपडेट देखने को मिलेगा। HSSC चैयरमेन से मुलाकात के बाद युवाओ की उम्मीद बढ़ी है। मुलाकात के दौरान HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह एडवोकेट ने युवाओं की बात ध्यान से सुनी और भरोसा दिलाया कि इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक और गंभीरता से विचार किया जाएगा।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment