हरियाणा में ITI वालों के लिए खुशखबरी: अप्रेंटिसशिप को माना जाएगा एक साल का अनुभव

On: August 12, 2025 10:40 AM
Follow Us:
हरियाणा में ITI वालों के लिए खुशखबरी: अप्रेंटिसशिप को माना जाएगा एक साल का अनुभव

Haryana News – हरियाणा सरकार ने ITI पास युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है जिससे अब आगे उनको नौकरी में काफी आसानी होने वाली है। प्रदेश में अब एक साल या फिर उससे ज्यादा की अप्रेंटिसशिप को एक साल के कामकाजी अनुभव के बराबर माना जायेगा जिसको लेकर सरकार ने एलान भी कर दिया है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से ITI स्नातकों को सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों में लाभ मिलने वाला है क्योंकि जिन कंपनियों में अनुभव के मांग करते है उनमे नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते है।

मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की तरफ से इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमे कहा गया है की जिन ITI पास युवाओं के पास अप्रेंटिसशिप नियम 1992 की अनुसूची-1 के तहत योग्यता और राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) है उनके एक साल या फिर इससे अधिक के अप्रेंटिसशिप को अब प्रदेश में कार्य अनुभव के रूप में गिना जायेगा। इसमें खास बात ये है की ये नया नियम उन सभी नौकरियों में लागु होने वाला है जिनमे अनुभव की जरुरत होती है। Haryana News

कब से लागु होगा ये नियम

आपको बता दें की हरियाणा में ये नियम तुरंत प्रभाव से लागु हो चूका है और इससे अब ITI पास युवाओं को नौकरी पाने में आसानी होने वाली है। सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों और अन्य सरकारी संस्थानों को अपने नियमों में बदलाव करने के आदेश भी जारी कर दिए है ताकि NAC धारकों को इस नियम के तहत उनकी अप्रेंटिसशिप का पूरा लाभ मिल सके।

क्यों लिया गया है ये फैसला

प्रदेश सरकार की तरफ से ये फैसला केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर लिया गया है क्योंकि इससे प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास होगा होगा और साथ ही रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। अब से प्रदेश के सभी युवा जो अप्रेंटिसशिप के जरिए प्रैक्टिकल अनुभव ले चुके है उनको नौकरी पाने में काफी आसानी होने वाली है। Haryana News

प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में नौकरी के नए अवसर शुरू हो रहे है और बहुत से युवा जिनको अभी तक नौकरी नहीं मिल आपि थी उनको अपनी अप्रेंटिसशिप का अनुभव के आधार पर अब नौकरी मिलने लगेगी। प्रदेश में बेरोजगारी पर काफी तगड़ी चोट सरकार की तरफ से की गई है और युवाओं में अब कौशल विकास काफी तेजी के साथ में होगा।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment