सोनीपत। हरियाणा प्रदेश की सरकार ने प्रदेश के सोनीपत जिले के लोगों को आज बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने जिले के अवैध रूप से बढ़ाई गई 5 कॉलोनियों को पक्का कर दिया है जिसके बाद से उनमें रहने वालों करीब 50 हजार लोगों को राहत मिली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉलोनी को पक्का या यूं कहें कि वैध करने का मतलब होता है कि सरकार की तरफ से उसको हर सुविधा की मंजूरी मिल चुकी है ओर वहां रहने वाले लोगों को अब पानी, बिजली या फिर सड़क जैसी सुविधाएं सरकार से मिलने लगती है। इन 5 कॉलोनियों के पक्का होने के बाद में अब यहां के लोगों को भी ये सब सुविधा मिलने वाली है।
कौन सी कॉलोनियों हुई है पक्की?
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले की जिन कॉलोनियों को पक्का किया गया है उनमें गोहाना की 2 कॉलोनियां व हरसाना कि 2 कॉलोनियां शामिल की गई है। इसके अलावा एक कॉलोनी बनियापुर की भी पक्की की गई है।
आपको बता दें कि यहां पर सालों से लोग अपना घर बनकर रह रहे थे और इन कॉलोनियों के पक्का नहीं होने के चलते यहां के रहने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
बुनियादी सुविधाओं से थे वंचित
स्थानीय लोगों से जब इस बारे में बात की गई तो उनका दर्द साफ साफ दिखाई देता है। लोगों का कहना है कि इतने सालों से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ना रोड़ बन रहा था ओर ना वे लोग अपनी ज़मीन की रजिस्ट्री करवा पा रहे थे।
अब सरकार की ओर से इन कॉलोनियों को पक्का करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है तो इसके बाद लोगों में काफी खुशी है ओर सरकार के इस फैसले का सबने स्वागत किया है। यहां रहने वाले करीब 50 हजार परिवारों को अब सभी बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। कविता यादव की रिपोर्ट