HDFC bank : अगर आपको HDFC बैंक में नया अकॉउंट खुलवाना है तो अब नए नियम लागु हो चुके है। जिसकी जानकारी होना आपके लिए जरुरी है। हाल ही में HDFC बैंक ने न्यूनतम बैलेंस को लेकर नए अपडेट लागु किये गए है जो की नए अकॉउंट खुलवाने पर लागु होने वाले है। 1 अगस्त 2025 के बाद जो भी नए अकॉउंट (Basic Savings Bank Deposit Account को छोड़कर) खुलेंगे। उन सभी में न्यूनतम बैलेंस ग्रामीण क्षेत्रों में 10 हजार एवं शहरी और सेमि अर्बन क्षेत्रों में 25 हजार रु रखना होगा।
इस नए अपडेट के बाद आम लोग जिनको HDFC बैंक में नया अकॉउंट खुलवाना है उन पर अच्छा ख़ासा असर पड़ने वाला है। HDFC देश का बड़ा निजी बैंक संस्था है। और लाखो कस्टमर इसके साथ जुड़े हुए है। आपको पता होगा की पहले HDFC बैंक में न्यूनतम बैलेंस 10 से 5 हजार के बीच थी। जिससे सामान्य लोगो को भी खाता मैनेज करने में दिक्क्त नहीं होती थी। लेकिन अभी शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में नए अकॉउंट पर न्यूनतम बैलेंस को मैनेज करने में जेब ढीली करनी होगी।
न्यूनतम बैलेंस न रखने पर क्या होगी दिक्क्त
हर बैंक में सेविंग खाते में न्यूनतम बैलेंस खाते में रखने का नियम होता है और ये नियम फॉलो न होने पर खाते में हर महीने कुछ फीसदी चार्ज लगने लगता है। जिससे खाताधारकों को अतरिक्त पैसे खाते में देने पड़ते है। इसलिए जब भी बैंक में अकॉउंट खुलवाए तो पहले से ही पता कर ले की जो खाता आप खुलवा रहे है। उसमे न्यूनतम बैलेंस की सीमा क्या है। हालाँकि आपको बता दे की जिन लोगो का सेलरी अकॉउंट है उस पर ये नियम लागु नहीं है।
ये नियम लागु होंगे
शहरी , मेट्रो एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों में खाते में कम से कम 25 हजार रु होने चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 10 हजार रु की सीमा होगी। ये नियम बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट पर लागु नहीं होगा। इन खातों में पहले की तरह ही सुविधा जारी रहने वाली है। बैंकिंग सुविधा के सञ्चालन में बढ़ते खर्च एवं डिजिटल सिस्टम के बढ़ते खर्च को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। और ये नियम पुरे देश में लागु होने वाले है ।