दिल्ली-NCR की ट्रैफिक समस्याओं का हल: पीएम मोदी 16 अगस्त को UER-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे

On: August 12, 2025 6:41 PM
Follow Us:
delhi highway

नई दिल्ली : देश की राजधानी को 16 अगस्त 2025 को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिससे राजधानी में कँनेटिविटी बेहतर होगी, इसके साथ साथ राजधानी में जाम की दिक्क्तों में भी लोगो को राहत मिलेगी। दिल्ली एवं NCR क्षेत्र में यातायात को बेहतर बनाने के लिए बन रही दो नई सड़को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन का उदघाटन देश के पीएम नरेंदर मोदीजी 16 अगस्त 2025 को करने वाले है। जिससे यात्रा आसान होने वाली है। इसके साथ साथ राजधानी में व्यापारियों के लिए ट्रांसपोर्ट में खपत होने वाले ईंधन की बचत भी होगी और टाइम भी बचेगा।

20 मिनट में पूरा होगा सफर

राजधानी दिल्ली में UER 2 बन रहा है। जो की सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ जैसे NCR शहरों को एयरपोर्ट के साथ डायरेक्ट कँनेटिविटी देगा। इससे टाइम बचेगा और जाम की स्थिति से भी राहत मिलेगी। इस सड़क के बनने के बाद भारी गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री की जरुरत नहीं होगी। जिससे दिल्ली के निवासियों को जाम से और प्रदूषण से राहत मिलेगी। इस सड़क की लम्बाई 75 किलोमीटर है।

इसके साथ साथ द्वारका एक्सप्रेस का भी उदघाटन होने वाला है। जो की करीब 8 हजार करोड़ रु की लागत से बना 4 से 6 लेन वाली आधुनिक हाईवे सुविधा, दिल्ली-चंडीगढ़ हाइवे से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका होते हुए महिपालपुर तक का सफर आसान बनाएगा। इससे यातायात में तेजी आएगी। इंडिस्ट्रयल सेक्टर के लिए ये बेहतर कनेक्टिविटी देगा। जिससे गुरुग्राम से लेकर मानेसर तक बेहतर यात्रा की सुविधा मिलेगी।

पीएम मोदी जी करेंगे उदघाटन

इन दो परियोजनाओं का उदघाटन पीएम मोदीजी 16 अगस्त को करने वाले है। इस मौके पर केंद्रीय परिवहन मंत्री , दिल्ली एवं हरियाणा के मंत्री भी मौजूद होंगे । इस अवसर पर दिल्ली में बेहतर कँनेटिविटी एवं मजबूत क्षेत्रीय विकास के लिए दिल्ली को सौगात मिलने वाली है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद दिल्ली से नॉएडा की दुरी मात्र 20 मिनट की रह जाएगी। अभी 2 घंटे के करीब समय लगता है।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment