हिसार के सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों पर आयोग की सख्त फटकार

On: August 12, 2025 1:56 PM
Follow Us:
the-commission-strongly-reprimanded-the-dilapidated-buildings-of-government-schools-in-hisar

हरियाणा : राज्य में कुछ जिले ऐसे भी है जहा पर सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालत में है और बारिश के मौसम में बच्चो की सुरक्षा को लेकर जोखिम काफी अधिक हो जाता है। हरियाणा राज्य में हिसार जिले के 27 सरकारी स्कूलों में जर्जर बिल्डिंग को लेकर मानवाधिकार आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आपको बता दे की इन स्कूलों की बिल्डिंग को लोक निर्माण विभाग की तरह से पहले ही असुरक्षित घोषित किया जा चूका है।

इन स्कूलो में जर्जर हो चुकी है बिल्डिंग

हिसार जिले के कई क्षेत्र में ऐसे स्कूल बिल्डिंग मौजूद है जिनको लेकर चेतावनी जारी की गई है और हरियाणा मानवअधिकार आयोग की तरफ से भी सख्त रुख अख्तियार किया गया है। इनमे मंगाली गांव, डोभी गांव , नलवा गांव , कुठला गांव के साथ साथ अन्य कई क्षेत्र में स्कूल शामिल है। इन स्कूलो में बिल्डिंग के साथ साथ स्कूल की दीवारों में भी बड़ी बड़ी दरारे है। जिससे स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है। इन स्कूलों में छात्रों को बारिश में बरामदे में खुले में बैठ कर पढाई करनी पड़ती है। बारिश में पानी क्लास रूम में भर जाता है।

27 स्कूलों को लेकर मामला गंभीर

राज्य के 27 स्कूल हिसार जिले में ऐसे है जिनमे हालत काफी गंभीर हो चुकी है। और इसको लेकर हरियाणा मानवाधिकार आयोग की तरफ से स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशासन को 8 सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जारी किये है। इसके साथ साथ इन स्कूलों में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा सम्बन्धित इंतजाम करने के भी निर्देश जारी किये गए है। PWD विभाग इन स्कूल बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर चूका है । आयोग ने इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर 2025 को रखी है।

Haryana24Live

हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर के लिए आपका साथी हरियाणा24लाइव रोजाना आपके लिए सटीकता के साथ में ख़बरों को प्रकाशित करता है। हरियाणा24लाइव के पूरी टीम हमेशा विश्वसनीय ख़बरों के स्त्रोत और आधिकारिक सूत्रों से ख़बरों की पुष्टि होने के बाद ही ख़बरों को प्रकाशित करती है। आप हमसे सम्पर्क करने के लिए ईमेल कर सकते है - haryana24live @gmail.com

हरियाणा प्रदेश की प्रमुख ख़बरें

Leave a Comment